मुंबई के इंडियन स्पाइडर मैन एकबार फिर जान जोखिम में डाल कर 150 फीट ऊंची इमारत पर चढ़ गया. मुंबई के निवासी करीब 30 साल के गौरव शर्मा की. जो गिरिगांव के 150 फीट ऊंचे सॉलिटेयर टॉवर पर चढ़ गए. खास बात ये है कि इसबार इंडियन स्पाइडर मैन गौरव शर्मा ने बिना सेफ्टी गेयर का इस्तेमाल किए ये ऊंचाई तय की है.