बिहार के कटिहार में रीभम राज नाम के एक छात्र ने एसएटी (स्कॉलैस्टिक असेसमेंट टेस्ट) एग्जाम पास कर इतिहास रचा है. रीभम अब कैलिफॉर्निया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर साइंटिस्ट बनेंगे. एग्जाम पास करने की वैश्विक सूची में रिभम राज का तीसरा स्थान है. इस एग्जाम में 200 देशों के छात्र शामिल हुए थे जिसमें 10 भारतीय छात्रों को सफलता हासिल हुई है. फिलहाल, रिभम राज ने महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन के द्रव्यमान-ऊर्जा समीकरण (E = mc2 ) पर एक प्रोजेक्ट (इंजन) बनाया है. रिभम का दावा है कि उनका प्रोजेक्ट थियोरिटीकली पोसेबल है और अगर ये दुनिया में आता है तो बिना फ्यूल के इंजन चलेगा. इस इंजन की लाइफ 10 साल तक होगी. रिभम को प्रधानमंत्री कार्यालय के उद्योग मंत्रालय ने स्टार्टअप इंडिया में प्रोजेक्ट लाने का ऑफर भी दिया. बता दें कि अमेरिका और कनाडा में अंडरग्रैजुएट स्कूलों में दाखिले के लिए SAT एग्जाम देना होता है. वीडियो देखें.