अस्पताल में दलाली के आरोप में एक महिला की जमकर पिटाई की गई. सपा की प्रदेश महिला सचिव फहमीदा खान की अगुवाई में महिला की पिटाई की गई. फहमीदा का कहना है कि ऐसे कारनामों से उनकी सरकार की छवि खराब होती है.