मेघालय के पूर्व राज्यपाल वीवी षण्मुगनाथन के खिलाफ आरोपों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है. एक पीड़ित महिला ने व्हाट्स ऐप पर आपबीती जाहिर की. महिला के मुताबिक पूर्व राज्यपाल ने राजभवन के भीतर उन्हें किस किया. महिला की मानें तो वो षण्मुगनाथन से इंटरव्यू के सिलसिले में मिलने गई थी. लेकिन उसके साथ बदसलूकी की गई. आरोपों के मुताबिक पूर्व राज्यपाल ने कहा कि वो सिंगल हैं और महिला से उसके ब्वॉय फ्रेंड के बारे में पूछा. राज्यपाल के स्कैंडल में फंसने के बाद मेघालय में सियासी तूफान खड़ा हो गया था. कई समाजसेवी संगठनों ने षण्मुगनाथन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. इसके चलते उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था.