निर्भया आज भी जिंदा है. वो आज भी हम सब के अंदर जिंदा है. उसने सिंगापुर में अंतिम सांस ली थी, लेकिन एक देश के रूप में हम सब जागे थे. अब जबकि उस घटना को एक साल बीत चुका है तो क्या इस एक साल में कुछ बदला है.