पचहत्तर दिनों तक सोमालिया के समुद्री डाकूओं के चंगुल में फंसा युवक लौट आया है. कानपुर का रहने वाला पुलकित सिंगापुर की शिपिंग कंपनी में इंजीनियर है. पुलकित की रिहाई डाकुओं और कंपनी के बीच समझौते के बाद हुई.