भोपाल में एक नौजवान ने मौत को मात दी है. सड़क हादसे के शिकार एक नौजवान के सीने के आरपार हो गया लोहे का रॉड. उसे अस्पताल लाया गया, वो दो दिन तक जिंदगी और मौत से जूझता रहा. आखिर दवा और दुआ असर कर गई.