सुप्रीम कोर्ट में गो तस्करी से जुड़े मामले में केंद्र सरकार ने हलफनामा दिया है. जिसमें गृहमंत्रालय की सिफारिशों का हवाला है और लिखा गया है कि केंद्र सरकार गायों के लिए भी आधार जैसा यूनीक आइडेंटिटी कार्ड बनाने की बात कही गयी है. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को ये भी बताया कि गायों की सुरक्षा पर सुझाव के लिए एक कमेटी बनाई गई थी जिसकी अध्यक्षता गृह मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी ने की थी। उसी कमेटी ने सरकार को तमाम सिफारिशें की हैं. इसमें UID नंबर में गाय की उम्र,नस्ल, शरीर का रंग और आकार वगैरह अटैच किए जाने की बात है.