चीन के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए जवानों को आखिरी सलामी दी जा रही है. जवानों के पार्थिव शरीर उनके घर लाए जा रहे हैं. शहीदों की बहादुरी के जयकारे लग रहे हैं. चीन से बदले की हुकांर हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के दिग्गज नेताओं ने जवानों को श्रद्धांजलि दी है, साथ ही कहा है कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. भारत मां के वीर सपूतों को उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए पूरा देश गर्व कर रहा है. गुरुवार सुबह बिहार के बिहटा में शहीद जवान सुनील कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा. गांव में जब पार्थिव शरीर पहुंचा तो सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए. इस दौरान भारत माता की जय के नारे लगाए गए और सेना के कई अफसर मौजूद रहे. देखिए ये रिपोर्ट.