scorecardresearch
 
Advertisement

आज सुबह: राज्यसभा में बिल, सरकार के लिए परीक्षा की 'घड़ी'

आज सुबह: राज्यसभा में बिल, सरकार के लिए परीक्षा की 'घड़ी'

राज्यसभा में सरकार को अपना इम्तिहान देना होगा. लोकसभा से नागरिकता संशोधन बिल पास हो चुका है और आज दोपहर 12 बजे राज्यसभा में बहस शुरू होगी.  सरकार के लिए ये मौका  बिल को पास कराने का होगा. शिवसेना का फैसला आना बाकी है.  तो जेडीयू पक्ष में वोट का मन बना चुकी है लेकिन मतभेद भी साफ दिख रहे हैं.  कमोबेश राज्यसभा के आंकडे सरकार के पक्ष में जा रहे हैं लेकिन लड़ाई तगड़ी होगी. - ये तय है - हालांकि बिल पर कल से जारी विरोध बंगाल- असम में आज और जोर पकड़ रहा है. लोग सड़कों पर निकल कर विरोध की आग सुलगा रहे हैं.

The controversial Citizenship (Amendment) Bill, or CAB, will be tabled in Rajya Sabha Wednesday afternoon, two days after the legislation was passed by the Lok Sabha. The CAB, which has sharply divided discourse in the country, will be tabled in the Rajya Sabha at around 2pm. This is expected to be followed by a debate in the Upper House, which, considering Mondays Lok Sabha discussion, could be fiery and heated.

Advertisement
Advertisement