आज सुबह के इस एपिसोड में सबसे पहले उत्तर प्रदेश की 3 बड़ी खबरें. रामपुर में बीती रात आजम खान के खिलाफ दस नए केस दर्ज किए गए है. उन्हें बाकायदा भूमाफिया सूची में शामिल किया गया है. इसके अलावा भाई पर आयकर विभाग की छापेमारी से बसपा प्रमुख मायावती आग बबूला हो गई हैं. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले 2000 करोड़ के चंदे का हिसाब दैं. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी के सोनभद्र जाएंगी और जमीन विवाद में दो दिन पहले 10 लोगों की हत्या मामले का जायजा लेंगी.
Samajwadi MP and former Uttar Pradesh Minister Azam Khan has been declared a land mafia by the Yogi Adityanath government. The Rampur district administration put Khan's name on the anti land mafia portal late on Thursday after 13 FIRs were lodged against him on land grabbing charges. Watch this video for UP 3 big stories.