पटना में धूप निकल रही है लेकिन पानी कम नहीं हो रहा. मुसीबते बढ़ती जा रही हैं. पानी निकले भी तो कहां निकले- निकालने की ना जगह है और ना ही सही मशीनें. उपर से नीतीश कुमार आउट ऑफ कंट्रोल हो रहे हैं. बाढ में आजतक के सवालों पर सीएम साब ऐसे फटे कि जैसे गुस्से का सैलाब आ गया हो. नीतीश जागे तो राहत ऑपरेशन का जायजा लिया लेकिन मजाल क्या कि लापरवाही पर कोई सवाल पूछा जाए.
Problems in Bihar are still the same. People are totally de-rooted from their life lines. But when Chief Minister of Bihar was questioned about the Bihar floods, he quickly gets angry. No one even dares to question him about inconvenience and poor administrative management. Watch Subah Subah.