पटना में दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां एक SUV कार ने तीन बच्चों को कुचला दिया है. हादसे में तीनों की मौत हो गई है जबकि भीड़ ने ड्राइवर को भी पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है. हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं. माना जा रहा है कि कार की रफ्तार बेहद तेज थी और ड्राइवर गाड़ी पर काबू नहीं रख पाया.
At least 3 children died after a speeding SUV ran over them in Patna, Bihar. The three children were sleeping on the footpath when a SUV ran over them. Angered by the death of three children, the crowd thrashed the driver to death. Few people are injured in the accident. Watch video.