अगर कोई आपसे कहे कि संस्कृत बोलिए और डायबिटीज कोलेस्ट्रॉल से दूर रहे. तो शायद आपको हंसी आ जाए.  लेकिन भारत के संसद में अमेरिकी शोध के हवाले से यही दावा किया गया है.  दावा करने वाले कोई और नहीं बल्कि बीजेपी के सांसद हैं और उनका नाम है - गणेश सिंह.