कल की हिंसा के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 19 एफआईआर दर्ज करते 150 लोगों को धर दबोचा है. हालांकि कल की हिंसा में एक शख्स की जान भी चली गई है. यूपी के 15 जिलों में इंटरनेट ठप है. पूरे लखनऊ शहर को 32 सेक्टर में बांटकर हर जोन को एक मजिस्ट्रेट के हवाले कर दिया गया है. कल संभल से लेकर लखनऊ तक में भयंकर हिंसा भड़की थी और उसके बाद योगी सरकार को हरकत में आना पड़ा. योगी ने कहा कि उपद्रवियों की संपत्ति जब्त करके हिंसा और आगजनी की भरपाई होगी.
In a stern warning to the protesters demonstrating against the Citizenship Amendment Act, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath has said that the authorities would seize the properties of those who indulge in violence in the state. Condemning the violence and protests against the Citizenship Amendment Act in parts of Uttar Pradesh and parts of the country, Yogi Adityanath said people cannot indulge in violence in the name of protests.