scorecardresearch
 
Advertisement

आज सुबह: कोरोना से अब तक 29 बीमार, सरकार तैयार

आज सुबह: कोरोना से अब तक 29 बीमार, सरकार तैयार

देश में अबतक कोरोना तके 29 मरीज कन्फर्म हो चुके हैं लेकिन और इनमे से तीन पहले ही ठीक होकर घर जा चुके हैं यानी देश इस वक्त 26 मरीजों को लेकर गंभीर है. इनमें भी इटली के वो 16 सैलानी शामिल हैं जो राजस्थान गए थे. सूरत में दो लोगों को संदेह के आधार पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें एक थाईलैंड और दूसरा मलेशिया से आया था. अहमदाबाद में एक महिला को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. आगरा में उस होटल को सेनिटाइज किया जाएगा. जिसमें इतालवी कोरोना संक्रमित टूरिस्ट ठहरा था ईरान से इंदौर आए एक शख्स को आइसोलेशन में रखा गया है हालांकि उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए तेलंगाना हाईकोर्ट ने तय किया है कि केस की सुनवाई में कोर्ट में मौजूद रहने के लिए किसी पर जोर नहीं दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement