कोरोना वायरस पर आईसीएमआर के नए आंकड़े आ चुके हैं. देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 5,194 तक पहुंच गई हैं. इनमें से 4,643 एक्टिव केस हैं. कोरोना से 149 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 402 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार लॉकडाउन है. लॉकडाउन के दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं. आखिरी हफ्ते का आज पहला दिन है. लॉकडाउन के तीन हफ्ते की मियाद 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है. लेकिन सबके मन में सवाल यही है कि क्या वाकई 15 अप्रैल से देश पुराने रूप में लौट आएगा? देखिए ग्राउंड रिपोर्ट.