दिल्ली चुनाव में शाहीन बाग के गोली चालने वाला का फोन ऑन हुआ तो लोगों ने केजरीवाल से पूछा तस्वीर में ये है कौन. एक दिन पहले शूटर कपिल गुर्जर के फोन से वो तस्वीरें निकली जहां वो खुद और उसके रिश्तेदार आप के समारोह में आप के नेताओं के साथ दिख रहे हैं. तस्वीर में खुद संजय सिंह दिख रहे हैं. अब इसी फोटो का पुलिस ने आप कनेक्शन का खुलासा कर दिया तो बीजेपी पूछ रही है कि इतनी गंदी सियासत का क्या मतलब तो आप की मांग है कि इस साजिश को लेकर चुनाव आयोग दखल दे. पूरे मामले में परिवार का बयान अलग ही रास्ते पर जा रहा है. कपिल गुर्जर के पिता- चाचा ने पुलिस के दावों को हवा में उड़ा दिया और कहा उसका आप से कोई लेना देना नहीं है.