scorecardresearch
 
Advertisement

आज सुबह: फिट इंडिया मूवमेंट लॉन्च, पीएम मोदी ने दिए फिटनेस'मंत्र'

आज सुबह: फिट इंडिया मूवमेंट लॉन्च, पीएम मोदी ने दिए फिटनेस'मंत्र'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक देशव्यापी फिट इंडिया मूवमेंट का शुभारंभ किया और स्वास्थ्य और बेहतर जिंदगी के प्रति लोगों को और अधिक जागरूक बनने का आग्रह किया. स्वास्थ्य के प्रति खुद को बहुत जागरूक मानते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से भारत को पहले से ज्यादा स्वस्थ बनाने के लिए प्रतिज्ञा लेने के लिए कहा. यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर में लॉन्च से पहले बच्चों के एक भव्य शो में मोदी ने कहा कि हमें फिटनेस को अपना जीवन मंत्र बनाना चाहिए. वीडियो देखें.

Prime Minister Narendra Modi on Thursday launched a nationwide Fit India movement and urged people to be more aware towards health and better life. Believing himself to be very aware of health, Prime Minister Modi asked people to take a pledge to make India healthier than before. In a grand show performed by children before the launch at the Indira Gandhi Stadium complex here, Modi said that we should make fitness our life mantra. Watch the video.

Advertisement
Advertisement