scorecardresearch
 
Advertisement

आज सुबह: ऑड ईवन से गाड़ी कम, बचेगी दिल्ली 'बेदम'

आज सुबह: ऑड ईवन से गाड़ी कम, बचेगी दिल्ली 'बेदम'

दिल्ली की सांसों पर संकट गहराता जा रहा है.  प्रदूषण ने शहर में जहर को इस कदर घोल दिया है लेकिन सांसों का सदमा दिल्ली के दिल पर लगा है.  प्रदूषण का स्तर इस खतरनाक स्तर तक जा पहुचा है कि सांसों पर सवाल है. दिल्ली- गाजियाबाद- नोएडा में स्कूल कॉलेज सब बंद हैं.  पंजाब से पराली की जहरीली हवाएं दिल्ली के आसमान को काला बनाती जा रही है. आज से दिल्ली में ऑड इवन लागू है लेकिन सवाल ये है कि ये तमाम उपाय क्या निजात दिला सकें.

Advertisement
Advertisement