scorecardresearch
 
Advertisement

आज सुबह: हिंसा से झुलसती राजधानी,आज भी आगजनी

आज सुबह: हिंसा से झुलसती राजधानी,आज भी आगजनी

दिल्ली हिंसा में क्या सरकार और पुलिस ने नाकामी का सर्टिफिकेट हासिल कर लिया है. तीन दिन से इलाके हिंसा की आग में दहक रहे थे लेकिन कई मौतों के बाद कर्फ्यू लगाया गया पैरा मिलिट्री की तैनाती हुई.  ये वो दिल्ली है जहां हिंसा में अबतक 18 लोग मारे गए हैं.  सैकडों घायल हैं. कई इलाकों में कर्फ्यू है.  हालत ये है कि आज सुबह भी एक दकान में आगजनी की गई है.

Advertisement
Advertisement