scorecardresearch
 
Advertisement

आज सुबह: कश्मीर पर झूठ बोल कर फंसे ट्रंप, सख्त हुई मोदी सरकार

आज सुबह: कश्मीर पर झूठ बोल कर फंसे ट्रंप, सख्त हुई मोदी सरकार

आज सुबह के इस एपिसोड में आज की सबसे बड़ी खबर पर सबसे पहले चर्चा करेंगे. जम्मू कश्मीर को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे बड़ा झूठ बोला, लेकिन भारत के विरोध के बाद 24 घंटे में अमेरिका बैकफुट पर आ गया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ओसाका मीटिंग में मोदी ने कश्मीर विवाद सुलझाने में मांगी मदद थी, अमेरिका मध्यस्थता को तैयार है. अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात में पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने कश्मीर मुद्दा उठाया था.

After US President Donald Trump claimed that PM Modi asked him to mediate in the Kashmir dispute, India has lodged a strong protest with the White House. President Donald Trump s claim that PM Narendra Modi had asked him to mediate in the Kashmir dispute between India and Pakistan.

Advertisement
Advertisement