वैभव खंड में सुबह सुबह बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है. एक परिवार के 5 सदस्यों की संदिग्ध मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि घर के मालिक और उसकी पत्नी ने पहले अपने दो बच्चों का गला दबाकर मार डाला, फिर उस शख्स ने अपनी पत्नी और एक और महिला के साथ 8वीं मंजिल से छलांग लगा ली और जान दे दी. घर के मालिक और उसकी पत्नी की मौत तो मौके पर ही हो गई. जबकि दूसरी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. यानी इस घटना में कुल 5 लोगों की मौत हुई है.