गो तस्करों पर पुलिस का शिकंजा कसा और कई लोग पकडे़ गए.  इससे पहले गो तस्करों ने भागने के दौरान गोलियां दागी और काफी देर तक पुलिस को चकमा देते रहे.  गो तस्करों की फायरिंग मे बजरंग दल का एक कार्यकर्ता घायल हो गया.  ये लोग पुलिस की टास्क फोर्स के साथ थे.