ईरान और अमेरिका में जारी तनाव के बीच बगदाद में फिर से हमले की खबर है. इराक की राजधानी के अति सुरक्षित ग्रीन जोन में दो कत्युशा रॉकेट दागे गए हैं. जिस जगह रॉकेट गिरे वो अमेरिकी दूतावास से सिर्फ सौ मीटर दूर है. इससे पहले ईरान ने भी अमेरिकी अड्डों पर हमले से जवाब दिया तो ट्रंप एक्शन में आ गए. कहा कि नई बंदिशों का हमला झेलने को ईरान अब तैयार हो जाएं.