scorecardresearch
 
Advertisement

आज सुबह: जामिया में फायरिंग के नहीं मिले सबूत-पुलिस

आज सुबह: जामिया में फायरिंग के नहीं मिले सबूत-पुलिस

जामिया इलाके मे बीती रात गोलीकांड के थर्ड राउंड का धमाका हो गया है. छात्रों का कहना है कि जामिया के गेट पर स्कूटी सवार हमलावरों ने गोली चलाई लेकिन पुलिस की ताजा तफ्तीश में ना उसे सबूत मिल रहे है और ना कारतूस. पुलिस तमाम सीसीटीवी भी खंगाल रही है.  गोली कांड की खबर के बाद बीती रात थाने के बाहर हजारों लोग जमा हो गए और पुलिस को उन्हें समझाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी.  इससे पहले जामिया- शाहीन बाग में दो बार और फायरिंग की वारदात हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement