scorecardresearch
 
Advertisement

आज सुबह: जामिया हिंसा में 6 वीडियो, 100 चेहरे और 'साजिश'

आज सुबह: जामिया हिंसा में 6 वीडियो, 100 चेहरे और 'साजिश'

जामिया हिंसा को लेकर 2 दिन में 6 वीडियो के एक के बाद एक आने से हड़कंप मच गया है.  कुछ वीडियों में लाठी चार्ज- पिटाई कांड को लेकर पुलिस से जवाब मांगे जा रहे हैं तो कुछ वीडियो में आरोप छात्रों पर हैं कि उन्हेंने चेहरे छिपाकर पुलिस पर पत्थर दागे. दिल्ली पुलिस का दावा है कि एसआईटी जांच से हर चेहरे बेनकाब होंगे.  सौ की पहचान हो गई है हालांकि पुलिस की पिटाई पर सीधा जवाब अभी तक नहीं है. उधर वीडियो को लेकर छात्र और जामिया प्रशासन आमने सामने है तो पुलिस जांच की तलवार भांज रही है.

Advertisement
Advertisement