scorecardresearch
 
Advertisement

आज सुबह: जम्मू के स्कूलों में बच्चों की हाजिरी अच्छी, श्रीनगर में सन्नाटा

आज सुबह: जम्मू के स्कूलों में बच्चों की हाजिरी अच्छी, श्रीनगर में सन्नाटा

जम्मू-कश्नीर में आज स्कूल खुल गए, लेकिन श्रीनगर और जम्मू के इलाकों में अलग मंजर दिखा. श्रीनगर के स्कूलों में मौजूदगी न के बराबर रही तो जम्मू और राजौरी के स्कूलों में बड़ी संख्या में बच्चे स्कूल पहुंचे. 370 हटने के बाद आज पहली बार स्कूल तो खुले लेकिन बच्चों और उनके घर वालों का डर अभी बाकी है. बच्चों की तादाद काफी कम रही लेकिन जम्मू के स्कूलों में बच्चे पहुंचे. वीडियो देखें. 

Schools opened in Jammu and Kashmir today, but areas of Srinagar and Jammu showed a different scene. the presence student in Srinagar schools was negligible, but in Jammu and Rajouri schools many student reached. After the withdrawal of Article 370 schools from Jammu And Kashmir, Today, The school opened, but the fear remains. The number of children remained very low, but children reached schools in Jammu.

Advertisement
Advertisement