आज अब से थोड़ी देर बाद भारतीय जनता पार्टी के इतिहास में नए युग की दस्तक दी जाने वाली है. बडे नेताओं की मौजूदगी में जेपी नड्डा अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भरेंगे और उनकी ताजपोशी तय है. खुद प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में नड्डा की विजय का ऐलान होगा और देर शाम उनकी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक भी है. अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद नड्डा कार्यकारी अध्यक्ष बने थे और अब पार्टी को नड्डा के तौर पर नया अध्यक्ष मिलने वाला है.