कांग्रेस से बीजेपी में आए सिंधिया आज ठाठ बाट से भोपाल पहुंच रहे हैं. भोपाल में उनके स्वागत की जोरदार तैयारी है. सिंधिया कल ही बीजेपी में शामिल हो रहे हैं और फौरन उनकी राज्यसभा की उम्मीदवारी पक्की हो गई. तो उधर कमलनाथ की सरकार पर संकट के बाद गहरा गए हैं. विधायक राजस्थान में आराम फरमा रहे हैं और भोपाल में मुख्यमंत्री की नीद उड़ गई हैं.