JNU में हिंसा की जांच की आंच कइयों को बेनकाब करने वाली है. आज से पूछताछ के पहले दौर में पुलिस ने कई छात्रों को सवालों के लिए तलब किया है. आजतक के स्टिंग में कैद दोनों छात्रों को पुलिस पहले ही तलब कर चुकी है. इनके बीच बड़ी खबर हिंसा में नकाबपोश लड़की की पहचान को लेकर है. चेक शर्ट वाली लड़की का नाम पुलिस के मुताबिक कोमल शर्मा(Komal Sharma) है और ये दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा है. पुलिस कोमल से भी पूछताछ कर सकती है.
The woman carrying a stick, seen in the purported videos of the violence, has been identified as a student of Delhi University, police said. The woman will be soon served a notice to join the Delhi Police probe into the violence at JNU. Watch Aaj Subah.