कश्मीर में फोन की घंटियां अब पूरी तरह से बजने लगीं. 370 की विदाई के एक महीने पूरे होते ही सरकार ने ये सौगाद दे दी. आधी रात से कश्मीर में सारे लैंडलाइन फोन की सेवाएं बहाल हो गई हैं. अब सिर्फ मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवा की बहाली बाकी रह गई है. सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है. माना जा रहा है कि धीरे-धीरे ये पांबिदयां भी खत्म हो जाएंगी. जम्मू कश्मीर के प्रधान सचिव का दावा है कि घाटी के 90 फीसदी हिस्सों से दिन की पाबंदियां हटा ली गई हैं. ना तो घरों से बाहर निकलने पर रोक है, ना ही दुकानें खोलने पर, लेकिन दहशतगर्दों की धमकियों का डर अब भी बना हुआ है. देखिए वीडियो.