उद्दव सरकार का आज फर्स्ट डे. फर्स्ट शो है. कल शपथ लेते ही उद्धव ठाकरे एक्शन में आ गए हैं. पहली बैठक में उन्होंने वायदों की झड़ी लगा दी. आज दोहपर एक बजे उद्दव ठाकरे मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालेंगे. उधर सामना में पीएम मोदी को लेकर नरमी दिख रही है. सामाना में मिल-जुलकर, आपसी सहयोग से काम करने का संदेश है. तो देवेंद्र फड़णवीस हलफमाना में जानकारी छिपाने पर कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं.