scorecardresearch
 
Advertisement

आज सुबह: महाराष्ट्र में सरकार बनाने का फॉर्मूला, ये हैं कांग्रेस-NCP की शर्तें

आज सुबह: महाराष्ट्र में सरकार बनाने का फॉर्मूला, ये हैं कांग्रेस-NCP की शर्तें

महाराष्ट्र में राष्ट्पति शासन के बाद की पहली सुबह शांत तो दिख रही है लेकिन ये शायद तूफान से पहले की खामोशी है. एक दिन पहले उद्दव बीजेपी पर नरम गरम दिखे तो बीजेपी साम दंड भेद को याद कर रही है. बीजेपी, एनसीपी, शिवसेना का साथ तो दे सकते हैं लेकिन उससे पहले ठोक पीटकर शर्तों का खाका तैयार होगा. आज सुबह पावर गेम वाले नेता शरद पवार ने कहा कि कोई हड़बड़ी नहीं है कोई जल्दबाजी नहीं है. देखें आज सुबह का ये एपिसोड.

Advertisement
Advertisement