महाराष्ट्र में राष्ट्पति शासन के बाद की पहली सुबह शांत तो दिख रही है लेकिन ये शायद तूफान से पहले की खामोशी है. एक दिन पहले उद्दव बीजेपी पर नरम गरम दिखे तो बीजेपी साम दंड भेद को याद कर रही है. बीजेपी, एनसीपी, शिवसेना का साथ तो दे सकते हैं लेकिन उससे पहले ठोक पीटकर शर्तों का खाका तैयार होगा. आज सुबह पावर गेम वाले नेता शरद पवार ने कहा कि कोई हड़बड़ी नहीं है कोई जल्दबाजी नहीं है. देखें आज सुबह का ये एपिसोड.