scorecardresearch
 
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में आतंकी खजांची हाफिज सईद

जम्मू-कश्मीर में आतंकी खजांची हाफिज सईद

एनआईए की जांच रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि टेरर फंडिग के पीछे मोस्ट वांटेड हाफिज सईद का हाथ है- एआईए जांच से पता चल रहा है कि यासिन मलिक- शब्बीर शाह- आसिया अंद्राबी- गिलानी समेत कई अलगाववादियों को लगातार पाकिस्तान से पैसे मिल रहे थे- एनआई की 214 पन्नों की रिपोर्ट आजतक के हाथ लगी है जिसके मुताबिक  गिलानी को एक करोड की रकम मिली तो विदेश दौरों के लिए यासिन को करोडों पैसा- पैसों का इस्तेमाल टेरर फंडिग और पथराव के लिए किया गया है. अब एनआईए यूएपीए एक्ट के तहत चार्जशीट दाखिल करने वाली है.

Advertisement
Advertisement