scorecardresearch
 
Advertisement

आज सुबह: NRC, CAA के बाद राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर!

आज सुबह: NRC, CAA के बाद राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर!

देश में नागरिकता पर कितने कानून- पहले से ही देश में एनआरसी और सीएएए को लेकर हंगामा बरपा है और अब राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर की सुगबुगाहट सुनाई देने लगी है. थोड़ी देर बाद कैबिनट की बैठक है और आसार हैं कि उसमें राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर पर कोई बात शुरू हो. राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर यानी एनपीआर वो प्रकिया होगी जिसके तहत देश के सभी नागरिकों का लेखा- जेखा वैज्ञानिक तरीके से रखा जा सकता है. हालांकि जनसंख्या रजिस्टर अभी दूर की बात है लेकिन नागरिकता पर कानून का खेल तो चालू है. पहले से ही देश में एनआआरसी- नागरिकता संशोधन कानून पर हंगामा बरपा है और अब रजिस्टर का नया राग सुनाई दे सकता है.

Advertisement
Advertisement