प्याज से लेकर पेट्रोल-डीजल तक सब में महंगाई की आग लगी है. दिल्ली में तो अच्छे प्याज का भाव 80 रुपए को छू रहा है और छोटे शहरों में भी दाम 60 रुपए से कम नहीं. पेट्रोल भाव दिल्ली में आज 20 पैसे बढ़ा तो ये उछाल पिछले एक हफ्ते में दो रुपए तक पहुंच चुकी है. प्याज की बढ़ती कीमत को देखते हुए प्याज पर सियासत भी शुरू हो गई है.