scorecardresearch
 
Advertisement

आज सुबह: न्यू इंडिया में तो प्याज का दाम डरा रहा है

आज सुबह: न्यू इंडिया में तो प्याज का दाम डरा रहा है

प्याज जो सौ रुपए के रास्ते से होते हुए 150 का खतरनाक भाव छूने को बेकरार है.  कई शहरों में प्याज का दाम 100 से ज्यादा जा पहुंचा है.  सरकार का दावा है कि उत्पादन कम होने से प्याज के भाव बेकाबू हो गए हैं लेकिन जिन शहरों में सरकारी स्टॉल पर प्याज के सस्ते होने के दावे किए जा रहे हैं वहां भी प्याज 90 से कम नहीं- ये वही प्याज है जो पहले की सरकारों के लिए संकट बनता रहा है और फिर से न्यू इंडिया में प्याज परेशान कर रहा है. 

Advertisement
Advertisement