पाकिस्तान जैसे अल्पसंख्यकों के लिए जहन्नुम बन गया है. पहले सिख लड़की को अगवा किया गया और अब एक हिंदू लड़की सिंध से लापता है. खबर है कि सिंध प्रांत से अगवा लड़की को जबरन मुस्लिम बनाया गया है. आरोप है कि इमरान की पार्टी के कार्यकर्ता पर पूरी वारदात का आरोप है. दो महीने में चौथी अल्पसंख्यक समुदाय की लड़की के ऐसी वारदात हुई है. इससे पहले ननकाना साहिब से सिख लड़की को अगवा करके जबरन मुस्लिम बनाकर निकाह कर दिया गया था और पूरा वीडियो दुनिया ने देखा.