ट्रंप -मोदी की मुलाकात से पहले पाकिस्तान बौखला गया है. पाक के रेल मंत्री शेख राशिद जैसे डिरेल हो गए हैं. जनाब को जंग की धमकी देने का भूत सवार हो गया है तो उधर पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद भी कश्मीरियों के हमदर्द बनकर एलओसी चल पडे़ थे, लेकिन बीच रास्ते में उन्हें रोक दिया गया. तीसरी खबर 370 और विपक्ष के श्रीनगर दौरे से जुड़ी है. मायावती ने कहा कि कश्मीर में हालात सामान्या होने में वक्त लगेगा और विपक्ष को बिना अनुमति श्रीनगर नहीं जाना चाहिए था. सबसे पहले सुनिए पाक के रेल मंत्री की गीदड़भभकी.
Minister for Railways Sheikh Rasheed Ahmad Saturday said if any war imposed by Indian Prime Minister Narendra Modi on Pakistan or Azad Jammu Kashmir would not be a traditional fight as it would be the last war fought in the region. Former captain Javed Miandad has announced to visit the Line of Control (LoC) to express solidarity with the people of Kashmir after India illegally scrapped its autonomy by revoking Article 370.