भारत ने साफ कर दिया कि Pok को शामिल करना अब भारत का अगला एजेंडा है तो पाक में बौखलाहट का तूफान आ गया. पाक पीएम इमरान खान ने पीओके के मुजफ्फराबाद की दौड़ लगा दी है. 13 सितंबर को वो वहां रैली करेंगी. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दो टूक कहा कि अब सरकार का अगला एजेंडा Pok है. मोदी के मंत्री ने Pok पर हुंकार भरी है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि Pok हमारा अगला एजेंडा है. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाना है. उन्होंने कहा कि 1994 में ही संसद ने पीओके को लेकर संकल्प लिया था. उस वक्त केंद्र में नरसिम्हा राव की अगुवाई वाली कांग्रेस की सरकार थी. देखिए आज सुबह.