राजस्थान के अलवर में धुंध और कोहरे इस कदर चादर फैलाई कि हादसे पर हादसे होते चले गए- कोहरे के चलते नेशल हाईवे आठ पर एक दर्जन से ज्यादा गाडियां आपस में टकरा गईं. हादसे में दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. एक्सिडेंट के बाद हाईवे पर इतना लंबा जाम लग गया कि घंटों के बाद ही ट्रैफिक चालू हो सका.