कोरोना की मार आज फिर शेयर बाजार पर पड़ी. बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 3000 अंकों की गिरावट आई. स्क्रीन पर हर तरफ लाल ही लाल दिख रहा था. मानो बाजार में कत्लेआम हो गया हो. अंकों के लिहाज से ये सबसे बड़ी गिरावट है. बड़ी गिरावट को देखते हुए एहतियातन घंटे भर के लिए लोअर सर्किट लगा दिया गया. थोड़ी देर में फिर से शेयर बाजार खुलेगा. उधर, देश में कोरोना से पहली मौत हुई है. सऊदी अरब से आए सख्त की मौत हो गई. भारत में कोरोना अब तक 13 राज्यों में फैल चुका है, 75 लोग अब तक इस वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. इसे देखते हुए दिल्ली में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए. यूपी में योगी सरकार इसे लेकर थोड़ी देर में फैसला करेगी. देखिए आज सुबह में सभी खबरें.