राजद्रोह के आरोपों में गिरफ्तार जेएनयू छात्र शरजील इमाम ने अपना गुनाह कबूल लिया है. दिल्ली में जांच एजेंसी के सामने शरजील ने वीडियों में अपने बयान और आवाज को माना. वीडियो में किसी छेड़छाड़ से भी उसने इंकार किया. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के सामने शरजील ने कहा कि मेरे वीडियो से छेड़छाड़ तो नहीं हुई लेकिन ये वीडियो पूरा नहीं. शरजील ने कहा कि वीडियो एक घंटे का है और भाषण के दौरान जोश जोश में दे गया बयान.
JNU research scholar Sharjeel Imam has admitted to the Delhi Police that the viral video of a recent speech he gave at Aligarh Muslim University (AMU) is genuine. He said he made the controversial remark about cutting the Silliguri Corridor, also known as the Chicken Neck, in the heat of the moment. Sharjeel Imam has asserted that the video clip doing the rounds on social media doesn't contain his full speech.