कश्मीर को लेकर आज का दिन बड़ा अहम है. अब से थोड़ी देर बाद सुप्रीम कोर्ट में कश्मीर में जारी पाबंदियों को लेकर फैसला सुना सकता है. पांच अगस्त से ज्ममू कश्मीर बंदिशों के साए में जी रहा है. तो उधर विदेशी राजनयिकों का एक दल कश्मीर के दौरे पर है. कल श्रीनगर तो आज जम्मू में जायजा लेगा. लेकिन बड़ी खबर का इंतजार अब सीधे सुप्रीम कोर्ट से है.