scorecardresearch
 
Advertisement

आज सुबह : दिल्ली में गैंगस्टर्स का तांडव

आज सुबह : दिल्ली में गैंगस्टर्स का तांडव

दिल्ली के बवाना में आज सुबह हथि‍यार समेत बदमाशों ने मचाया तांडव, एक युवक स्कूटी से जा  रहा था. बदमाशों ने पहले स्कूटी  में कार से टक्कर मारी, फिर उस पर गोलियों से हमला किया, मोनू अपनी जान बचाने के लिए एक घर में घुस गया था, लेकिन हमलावरों ने घर में घुसकर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसमें मोनू को दो गोलिया लगी हैं. मोनू का अस्पताल में  इलाज चल रहा है पुलिस इसे गैंगवार का मामला बता रही है, सीसीटीवी फुटेज एक अहम सुराग है, हमलावरों का अभी तक कोई पता नही चला है. तलाश अभी तक जारी है...

A man in Delhi Bawana area was first hit by speeding car and then shot twice on Tuesday afternoon. CCTV footage of the shootout shows gang members attempting to kill the victim in Bhuvana. The victim by the name Manu was out on bail when his rival gang members attempted to kill him. The CCTV footage shows four armed assailants carrying pistols arrive in a speeding car and hit monu, who was riding on a scooter, from behind.

Advertisement
Advertisement