यूपी के मऊ में रसोई गैस के सिलेंडर में ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा हो गया. सिलेंडर ब्लास्ट से दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया. जिसमें दबकर 5 लोगों की मौत की आशंका है. जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. अभी भी मलबे में दर्जनों लोगों के दबे होने की खबर है. धमाका इतना जबरदस्त था कि काफी दूर तक इसकी आवाजें सुनी गई. लोगों को मलबे से निकालने का काम चालू है.
At least 10 people were feared dead and 15 others were injured after a LPG cylinder blast triggered house collapse in Mau district of Uttar Pradesh on Monday. Rescue operations are underway to take out people from debris. Watch this report for more details.