पाकिस्तान में हिंदू -सिखों पर जुल्मो सितम की नई कहानियां सामने आ रही हैं. इमरान की पार्टी के विधायक रहे बलदेव कुमार के दिल में हिंदू सिखों पर अत्याचार की तस्वीरें इस कदर घर कर गई हैं कि वो वापस नहीं जाना चाहते. तहरीक- ए- इंसाफ के नेता बलदेव किसी तरह जान बचाकर परिवार समेत भारत आए है और अब यही रहना चाहते हैं. इन सबके बीच इस्लामाबाद में आतंकियों की बैठक की खबरें भी आ रही है. सवाल ये है कि हिंदू सिखों के दुश्मन पाकिस्तान में आतंकी क्या राजधानी इस्लामाबाद में मेहमान बन बैठे हैं.