दोस्ती की डोर को और मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी रूस के दौरे पर हैं. पीएम मोदी आज तड़के रूस पहुंचे. जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. प्रधानमंत्री मोदी और पुतिन दोनों दोस्ती के जहाज पर सवार होकर काफी दूर गए और दोनों मुल्कों के नए रिश्तों पर मंथन किया. आज ही दोनों नेता द्विपक्षीय शिखर बैठक में भी शरीक होंगे. मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद दोनों करीब 7 बार मिल चुके हैं.