1993 मुंबई धमाकों का मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहीम तक कानून के हाथ नहीं पहुंच सके. 20 साल से वो फरार है. दुनिया जानती है कि दाऊद पाकिस्तान के कराची में है, लेकिन पता ठिकाना किसी को मालूम नहीं. पाकिस्तान के हुक्मरान भी कैमरे के सामने इस सच को झूठलाते नजर आते हैं. लेकिन आजतक पहुंचा है दाऊद की ठिकाने पर. आप खुद ही देखिए कहां छुपा है दाऊद.